बुंदेलखंड के निवासी विश्वास, परिश्रम एवं कौशल में विशेष प्रतिभा के धनी
झांसी! उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के सफल आयोजन के उपरांत आदरणीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में आज लखनऊ में आयोजित “ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0” के भव्य कार्यक्रम की तारतम्यता में मा0 सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में “जनपद स्तरीय निवेश कार्यक्रम” का आयोजन दीनदयाल सभागार में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, सदस्य विधान परिषद डॉ0 बाबूलाल तिवारी, जिलाध्यक्ष भाजपा (नगर) श्री हेमंत परिहार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जनपद स्तरीय निवेश कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासिन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया निवेश कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जनपद झांसी में 19 हजार करोड़ के एमओयू को धरातल पर अवतरित कराने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में प्रतिभाग करने वाले निवेशक शुभकामनाओं के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विकास के क्षेत्र में एक बड़ा हब बनने जा रहा है। एक वर्ष पूर्व किए गए प्रयास का धरातल पर मूल अवतरण होने से इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अनेक सुअवसर प्राप्त हो सकेंगे।