झांसी!
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वीप योजना के तहत वोटर्स को जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आज बबीना विकासखंड के ग्राम पलींदा की आदिवासी बस्ती व ग्राम डेली पाली के पंचायत भवन में चौपाल लगाकर आदिवासियों व ग्राम वासियों को निगरानी समिति सदस्य व उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा झांसी की वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई साथ ही प्रगति शर्मा ने कहा कि आप सभी लोग लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने वोटो की आहुति अवश्य दें और दूसरों को भी प्रेरित करें जिसके लिये आदिवासियों व ग्रामीण जनों ने यह विश्वास दिलाया कि वे स्वयं तो मतदान करेंगे ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करके झांसी को नंबर वन पायदान पर लाएंगे।
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, ग्राम प्रधान पलींदा कालीचरण ,जितेंद्र परमार ,बी आर पी मोंठ झांसी दीपक उपाध्याय, सोशल टीम से आत्माराम, रामेश्वर, राम सिंह, रोजगार सेवक प्रवेश राजपूत ,पंचायत सहायक जगबीर ,वी सी सखी सपना एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी व आदिवासी जन उपस्थित रहे।