Breaking News

शिक्षक संकुल बैठक में विद्यालयों को निपुण बनाने पर जोर,

लईक सैफी
टाण्डा,
विकास क्षेत्र भगतपुर-टाण्डा अंतर्गत न्यायपंचायत रानीनांगल की मासिक संकुल स्तरीय बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय चक भीमराव में संपन्न हुई।बैठक में विद्यालयों को शीघ्र निपुण बनाने पर जोर दिया गया।इस अवसर पर शिक्षक संकुल सहित उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए संकुल प्रभारी मोहम्मद आकिल चौधरी ने बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर बल देते हुए सामूहिक प्रयास से विद्यालयों को निपुण बनाने की बात कही।शिक्षक संकुल मोहम्मद रिज़वान ने निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से नियमित रूप से बच्चों का आंकलन करने पर बल दिया।शिक्षक संकुल मोहसिन अख्तर ने विद्यालय का माहौल और बच्चों के शैक्षिक स्तर को बेहतर बनाने के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।शिक्षक संकुल राजेंद्र कुमार ने शिक्षण कार्य के दौरान संदर्शिकाओं एवं कार्यपुस्तिका आदि के इस्तेमाल की बात कही।बैठक की समाप्ति पर उपस्थित शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन डीसीएफ भरने का कार्य अंजाम दिया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक करनपाल सिंह, राजकुमार सिंह,शालिनी रस्तोगी,विजयलक्ष्मी चाहर, शबनम मेराज,बबिता भटनागर,रीतू रस्तोगी, सुमनलता,कावेरी भटनागर,सुभाष सागर,प्रेम सिंह,फरहीन आलम, चंचल,चेतना,मोहम्मद अली,सुम्बुल इस्लाम,प्रियंक त्यागी, श्रीपाल सिंह,विप्रा गुप्ता, श्याम कुमार और राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *