प्रदीप वर्मा जिला संवाददाता
झांसी आज दिनांक 20 2 2024 को भारतीय मजदूर संघ कार्यालय भेल में भारतीय जनता पार्टी मंडल ग्रामीण बबिना में लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला संपन्न हुई मुख्य अतिथि के रूप में किशोरी प्रसाद रैकवार प्रभारी मंडल ग्रामीण बबीना का मंडल के सभी पदाधिकारीयो ने मां लार्पन स्वागत किया इस अवसर पर किशोरी प्रसाद राअलबार ने कार्यशाला में किस प्रकार से लाभार्थी के पास जाना है पूरा विवरण विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया रैकवार ने कहा की लाभार्थियों के संपर्क करने मात्र से ही मोदी जी की सरकार तीसरी बार भारत में बनेगी उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने आपपर गर्व होना चाहिए की वह सर्वश्रेष्ठ पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ता होने पर गर्व महसूस करने की बात कही उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का वह कार्यकर्ता जो देश के लिए हमेशा देश की उन्नति के लिए कार्य कर्ता है भारतीय जनता पार्टी में कार्य करने का मतलब है कि देश के लिए कार्य करनाकार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास जी ने की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विनम चौहान ने किया आए हुए अतिथियों का आभार मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास ने किया जग्गू रायकवार मनोज परिहार , अभदेश नामदेव ,रीतेश यादव ,रमेश चौहान