Breaking News

PM Modi Jammu Live: कमल का कमाल… मोदी की गारंटी, 70 साल का अधूरा सपना अब होगा पूरा; पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर से किया वादा

  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू के (PM Modi Jammu Visit ) मौलाना आजाद स्टेडियम में रैली में मौजूद हैं। पीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग भी पहुंचे हैं। पीएम ने साढ़े तीस हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट लोगों को समर्पित किए। मोदी फिलहाल लाभर्थियों से बात कर रहे हैं।

  • एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं। बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव… ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
  • अब हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। मुझे आप पर विश्वास है कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर रहेंगे।
  • 70-70 साल से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा।
  • आज सैकड़ों युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मैं सभी युवाओं को शुभकमानाएं देता हूं। जम्मू-कश्मीर दशकों से तक परिवारवासद की राजनीति का शिकार रहा।
  • परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा अपना स्वार्थ देखा है। आपके हितों की चिंता नहीं की है। परिवावाद का नुकसान युवा उठाते हैं, नौजवान बेटे-बेटियां उठाती हैं। जो सरकारें केवल एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं।
  • वे सरकार अन्य युवाओं के भविष्य को ताक पर रख देती हैं। ऐसी परिवारवादी सरकारें योजनाएं बनाने को भी प्राथमिकता नहीं देती। कभी वे आपके परिवार की चितां नहीं करेंगे।
  • मुझे संतोष है कि जम्मू-कश्मीर को परिवारवादी राजनीति से मुक्ति मिल रही है। जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार गरीब, युवा सशक्ति , किसान नारी शक्ति पर जोर दे रही है।
  • जम्मू-कश्मीर के लोगों की आज बात देश में जिसने भी सुनी होगी, उसे लगा होगा कि गारंटी का मतलब क्या है। पांच लोगों ने बातचीत कर दिखा दिया। विकसित भारत और विकसित जम्मू-कश्मीर को लेकर उत्साह अभूतपूर्व है।
  • यह उत्साह विकसित भारत यात्रा में भी देख्ने को मिला। पहली बार सरकार लोगों के द्वार तक आई है। किसी भी योजना का लाभ लोगों से छुटेगा नहीं। यही मोदी की गारंटी है और कमल का कमाल है। हमने विकसित जम्मू-कश्मीर का संकल्प लिया है। हमें आप पर विश्वास है।
  • हम विसित जम्मू-कश्मीर बना कर रहेंगे। 70 वर्ष के अधुरे सपने मोेदी आने वाले कुछ वषों में पूरा करेगा। वे दिन भी थे जब जम्मू-कश्मीर से निराशा की खबरें आती थी। बंदू, अपहरण की खबरें आती थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर लगातार आगे बढ़ रहा है। 3200 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का आज ही लोकार्पण हुआ है।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका यह जुनून और उत्सह, विपरीत मौसम, ठंड और बारिश। यहां पर बड़ी मात्रा में लोग स्क्रीन लगाकर बैठे हैद्व जम्मू-कश्मीर के लोगों का यह प्यार हम सभी के लिए आर्शिवाद है।
  • विकसित भारत अभियान के दौरान देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से लाखों लोग जुड़े हुए हें। 285 ब्लॉक में ऐसे ही स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम को जम्मू-कश्मीर में देखा जा रहा है।शायद एक साथ इतने स्थान पर पहले जम्मू-कश्मीर की धरती पर कार्यक्रम हुआ हो।
  • प्रधानमंत्री के एक क्लिक करने के साथ प्रदेश के 1768 युवाओं को उनके मोबाइन फोन पर नियुक्ति पत्र दिए। वही रैली मे पीएम ने साम्बा के सौरभ शर्मा व बड़गम की साइमा बशीर को स्वयं नियुक्त पत्र दिया।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कहा पिछले चालीस वर्ष से मेरा जम्मू-कश्मीर से नाता रहा है। मेरी सारी खातिरदारी गुज्जर परिवार ही करते थे। उन्होंने खुशी जताई कि जंगलों तक में पानी मिल रहा है।
  • पुलवामा से रियाज अहमद अब बात कर रहे हें जिन्हें नल से जल का लाभ मिला। रियाज ने कहा कि पहले वह नदी से पानी भरते थे। अब जल जीवन मिशन के बाद गांव में सभी घरों में कनेक्शन मिला है।
  • प्रधाननमंत्री ने कहा कि माताओं, बहनों के लिए पानी सबसे जरूरी होता है। हर मां को मदद करने के लिए पानी पहुंचा रहा हूं। उन्होंने अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
  • बांडीपोरा की शाहिना बेगम अब प्रधानमंत्री से बात कर रही हैं। उन्हें आजीविका मिशन का लाभ मिला है। सोशियोलॉजी में पीजी की है। गरीबी और बेरोजगारी के कारण समस्या थी। लेकिन 2018 में जब हमारे ब्लॉक में सामाजिक परिवर्तन आया तो मैंने स्वयं सहायता समूह ज्वाइन किया और छोटा हनी फार्म बनाया।फिर लोन लेकर व्यापार को बढ़ाया।
  • अब मेरा, मेर बच्चों और अन्य पूरे परिवार का भरण-पोषण हो रहा है। पांच और समूह की महिलाएं भी हमारे ही व्यापार के साथ जुड़ी हुई हैं और मैं लखपति दीदी बन गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए यह खुशी की बात है कि वे लखपति दीदी है। जब वह दिल्ली में लखपति दीदी की बात करते हैं तो कोई मानता ही नहीं। अब आपकी बात सुनकर सभी को विश्वास होगा। सायना ने कहा कि अब वे अपना ब्रांड देश के बाहर लेना चाीती हैं। प्रधानमंत्री ने सायना से कहा कि वे आपके माता-पिता को प्रणाम करते हैं कि उन्होंने आपको पढ़ाया और गांव में रकर उद्यमी बनने का सपना देखा। आपने इस बातचीत का इतना फायदा एठाया जितना कोई नहीं कर सकता। आपने अपने ब्रांड का प्रचार पूरे देश में कर दिया।
  • पुंछ के लाल मोहम्मद को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिला है। अब लाल मोहम्मद बात कर रहे हैं। गुज्जर बिरादरी के लाल मोहम्मद का कहना है कि वह छह सदस्य हैं और पहले कच्चे मकान में रहते थे। पाकिस्तान की गोलीबारी होने से बहुत परेशानी होती थी। छोटा किसान हूं। उसे घर बनाने के लिए एक लाख तीस हजार रुपये मिले हैं और उससे घर बनाया। अब सभी खुश हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि घर बनने से गांव के सभी बच्चे आपके गुण गाते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि दूर के क्षेत्रों तक के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इसके लिए बहुत खुश हूं। लाल मोहम्मद ने गुज्जरों पर प्रधानमंत्री को एक कविता भी सुनाई।
  • प्रधानमंत्री ने कीर्ति को बधाई दी और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पूछा। आवास, गैस, आयुष्मान भारत योजनाओं के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सपना हैकि स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं। कीर्ति ने कहा कि उनके जिले में आठ हजार महिलाएं हैं और उन्हें लखपति दीदी बनाने में पूरी सहायता करूंगी।
  • कठुआ की रहने वाली कीर्ति अब प्रधानमंत्री के साथ बात कर रही है। प्रधानमंत्री आजीविका मिशन की लाभार्थी है। कीर्ति ने कहा कि पहले मेरे पास कोई रोजगार नहीं था। अब मैं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हूं और अब आत्मनिर्भर बनी हुूं। पहले आर्थिक स्थिति खराब थी। तीस हजार रुपये का लोन लेकर एक गाय थी और रोजगार शुरू किया। फिर सूमह बनाया और एक लाख लोन से तीन गाय ली। पूरा समूह अब आत्मनिर्भर है।
  • पाड़र के अठोली की रहने वाली है वीणा। वीणा ने कहा किगांव का जीवन बहुत ही मुश्किल था। लकड़ियां काट कर चूल्हा जलाना पड़ता था। बीमार होना पड़ता था। लेकिन जब से आप आए हैं जब से मेरे जीवन में नई रोशनी आई है। अब अपने परिवार के लिए गैस से खाना बनाती हूं। पहले जंगल से लकड़ी काटनी पड़ती थी। मेरे परिवार को आयुष्मान कार्ड भी बना है। उससे भी बहुत उम्मीदे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों पर माता वैष्णो देवी की कृपा बना रहे।
  • किश्तवाड़ जिले से वीणा देवी के साथ प्रधानमंत्री बात कर रहे हैं। वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभर्थी हैं।
  • प्रधानमंत्री ने बारामूला सेक्शन से कश्मीर में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का उद्घाटन भी किया। उन्होंने झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
  • प्रधानमंत्री ने मौलाना आजाद स्टेडियम में 30,500 करोड़ रुपयों की परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया। शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए गए कदमों पर एक वृतचित्र भी दिखाया गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में हो रहे विकास कायों पर लघु फिल्म दिखाई जा रही है।
  •  भारी उत्साह के बीच रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम नरेंद मोदी। मोदी, मोदी के नारों से गूंजा जम्मू। पीएम सुबह पौने ग्यारह बजे एम ए स्टेडियम पहुंचे।
  • प्रधानमंत्री को सुनने के लिए प्रदेश के कई इलाकों से बड़ी संख्या में लोग रैली स्थल मौलाना आजाद स्टेडियम में पहुंचे।

कई स्कूलों में छुट्टी घोषित

दूसरी ओर शहर में कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं विश्वविद्यालय ने 20 फरवरी मंगलवार को होने वाली परीक्षाओं को भी स्थगित करने के आदेश दिए हैं। स्थगित होने वाली परीक्षाओं में एमबीबीएस फाइनल पार्ट सेकेंड प्रोफेशनल रेगुलर, यूजी तीसरा सेमेस्टर नान सीबीसीएस – डीडीइ व प्राइवेट, बीएएमएस चौथा साल प्रोफेशनल रेगुलर और एलएलबी पांच साल पहला सेमेस्टर रेगुलर व प्राइवेट शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *